आम जनता से पेंच बांध के निचले क्षेत्र के नदी तट पर नहीं जाने की अपील
जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 चौरई के पेंच व्यपवर्तन बांध के कार्यपालन यंत्री श्री एस.के.सिरसाम ने बताया कि पेंच व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत पेंच बांध (माचागोरा बांध) के निचले क्षेत्र के स्टाप डैम में सिंचाई व पेयजल के लिये 30 नवंबर को प्रात: 11 बजे बांध के मुख्य द्वार (रेडियल गेट) को खोलकर पेंच नदी में 25 क्यूबिक मीटर प्रति सेकण्ड पानी छोड़ा जायेगा। यह पानी सिंचाई जल कर राजस्व वसूली दिये जाने की शर्त पर छोड़ा जायेगा जिससे पेंच नदी का जल स्तर बढ़ेगा । उन्होंने आम जनता को सूचित किया है कि पेंच बांध के निचले क्षेत्र के ग्रामवासी नदी तट पर नहीं जाये और निचले क्षेत्र में मवेशी और मोटर पंप और अन्य उपयोगी वस्तु नहीं रखें एवं सतर्क रहे ताकि किसी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं होने पाये ।


