प्रचार रथ आज व 30 नवंबर को जिले के 3 विकासखंडों में ऊर्जा बचत के संबंध में करेगा जागरूक
म.प्र.ऊर्जा विकास निगम लि.,भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान संचालित किया जाकर आम जनों और छात्र-छात्राओं को ऊर्जा बचत के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जनसंपर्क संचालनालय म.प्र. के माध्यम से प्राप्त एक प्रचार वाहन रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचा है। इस प्रचार वाहन द्वारा रविवार को और आज जिले के विभागीय छात्रावासों और स्कूलों में छात्र-छात्राओं और आम जनों को प्रतिदिन ऊर्जा की बचत कैसे की जाये के संबंध में जागरूक किया जा चुका है तथा 29 व 30 नवंबर को जिले के 3 विकासखंडों में जिले के विभागीय छात्रावासों और स्कूलों में छात्र-छात्राओं और आम जनों को ऊर्जा बचत के संबंध में जागरूक किया जायेगा ।
म.प्र.ऊर्जा विकास निगम लि.के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री सुनील गहुखेड़कर ने बताया कि प्रचार वाहन द्वारा रविवार को छिंदवाड़ा स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर और जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम सिंगोड़ी के बाजार क्षेत्र और नवोदय विद्यालय में तथा आज छिंदवाड़ा शहर में शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई. और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ऊर्जा बचत के संबंध में प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि यह प्रचार-प्रसार रथ 29 नवंबर को जिले के विकासखंड परासिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांगीवाडा, शासकी पॉलिटेक्निक कॉलेज खिरसाडोह, शासकीय महाविद्यालय परासिया, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासिया और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परासिया तथा 30 नवंबर को जिले के विकासखंड मोहखेड़ में केन्द्रीय विद्यालय इमलीखेड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिखलीकला व शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उमरानाला और विकासखंड सौंसर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रामाकोना में ऊर्जा बचत के संबंध में प्रचार-प्रसार कर आम जन और विद्यार्थियों को जागरूक करेगा ।


