प्राथमिक स्कूल निर्भयपुर(अतरिया) में पदस्थ शिक्षक खुन्नालाल भारती निलंबित
बिना सूचना के 3 माह से अधिक समय से शिक्षक खुन्नालाल भारती थे स्कूल से अनुपस्थित
छिंदवाड़ा/हर्रई।।सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा शासकीय हाई स्कूल अतरिया के संकुल प्राचार्य के प्रतिवेदन पर शासकीय प्राथमिक शाला निर्भयपुर के प्राथमिक शिक्षक खुन्नालाल भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में प्राथमिक शिक्षक खुन्नालाल भारती का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी । यह कार्यवाही संबंधित शिक्षक के 4 अगस्त 2022 से आज दिनांक तक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने और उनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आने पर की गई है ।


