बाल दिवस के अवसर पर फ्लावर वेल स्कूल चांदामेटा में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए एवं बाल मेले का भी आयोजन हुआ ।
17 नवंबर को हुए सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों ने कशे सज्जा , सलाद सज्जा , मेहंदी , रंगोली आदि स्पर्धाओं में हिस्सा से लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । वहीं 18 नवंबर को स्कूल परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों द्वारा 29 स्टाल लगाए गए । इनमें से 3 स्टालों को प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिया गया और पुरस्कृत भी किया गया । समापन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद बिजोलिया , उपाध्यक्ष अमजद खान एवं पार्षद गण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।