ख़बर का हुआ असर
आज ग्राम पंचायत मढ़काढाना जांच दल पहुँचा जिसमे सी सी रोड निर्माण की जांच की गई हमारे द्वारा विगत दिनों ग्राम पंचायत मढ़काढाना में निर्मित सी सी सड़क की खबर न्यूज़ पेपर के जरिए शासन तक पहुचाई गई थी जिसमे आज जांच की गई है यह लोग रहे मौजूद जिसमें जनपद पंचायत जुन्नारदेव के ए ई , एवं इंजीनियर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे!


