145 बेरोजगार युवक-युवतियों ने कराया पंजीयन
30 बेरोजगारों को रोजगार के लिए किया गया चयनित
जुन्नारदेव ----- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव रोजगार मेले का आयोजन बुधवार 16 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे से किया गया था इस रोजगार मेले में प्रदेश की कंपनियों के अतिरिक्त गुजरात की कंपनी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जहां पर पंजीकृत 145 युवक-युवतियों का साक्षात्कार कंपनियों द्वारा लिया गया जिसमें से 30 युवक युवती साक्षात्कार के प्रथम चरण में सफल हुए और कंपनियों द्वारा चयनित किए गए। रोजगार मेले का आयोजन एनआईआईटी फाऊंडेशन बड़कुही के द्वारा किया गया था उक्त रोजगार मेले में मदरसन सुमी गुजरात से गोपाल टीम लीडर, पेटीएम से राहुल साहू छिंदवाड़ा, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस छिंदवाड़ा, ग्रो फास्ट ऑर्गेनिक मंडीदीप मनीष पवार,उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक दीपक यादव बैंक मैनेजर छिंदवाड़ा की कंपनियों द्वारा युवक-युवतियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें मदर्सन सुमी गुजरात की कंपनी ने 20 युवक-युवतियों का चयन किया वही पेटीएम छिंदवाड़ा द्वारा 5 युवक-युवतियों को चयनित किया गया उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक छिंदवाड़ा द्वारा 2 युवक-युवतियों का चयन एवं स्टार हेल्थ इंश्योरेंस छिंदवाड़ा द्वारा 3 युवक-युवतियों को चयनित किया गया है चयन प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय स्टाफ से स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ एसके शण्डे कंप्यूटर शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी का सहयोग रहा |


