जिले के 14 महाविद्यालयों की टीमें करेगी सहभागिता
जुन्नारदेव ----- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवंबर 2022 मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से किया जा रहा है इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले के 14 महाविद्यालयों की टीमें भाग लेगी शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के खेल अधिकारी नीरज पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट नॉकआउट पद्धति पर आधारित होगा उन्होंने शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जुन्नारदेव महाविद्यालय की टीम समूचे जिले में फेमस है और टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिससे यह उम्मीद है कि टीम इस वर्ष अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब जीतेगी उन्होंने जुन्नारदेव नगर के समस्त खेल प्रेमियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के क्रीड़ा विभाग में उपस्थित होने का निवेदन किया है


