परासिया :- परासिया रेलवे विभाग का अमला बीते 1 सप्ताह से व्यवस्थाओं को चाक - चौबंद बनाने में जुटा हुआ है । अधिकारियों को डर है , कि यहां से गुजरने के दौरान जीएम की नजर कहीं ऐसी व्यवस्था पर ना पड़ जाए जो जीएम को नागंवार गुजरी और उसका खामियाजा अधिकारियों को भुगतना पड़े ।
गौरतलब है कि आज शुक्रवार को रेलवे के जीएम अनिल कुमार लाहोटिया ईटारसी से छिंदवाड़ा होते हैं नागपुर पहुंचेंगे । इस दौरान कुछ चिन्हित स्टेशनों का निरीक्षण और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे । उनके शेड्यूल के अनुसार जहां जहां से वे गुजरेंगे उन तमाम स्टेशनों को चाक -चौबंद करने के लिए विभागीय अमला पूरी ताकत के साथ जुटा हुआ है । स्टेशनों को चमकाया जा रहा है । पटरियों को सुधारा जा रहा है । साइन बोर्ड आदि को रंग रोगन कर चमकाया जा रहा है । प्लेटफॉर्म्स की साफ सफाई , शौचालय की साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है । इस दौरान यदि यात्री स्टेशनों पर पहुंचेंगे तो अच्छी व्यवस्था देखकर चकित हो जाएंगे । अभी जो चाक-चौबंद व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं यात्री ऐसी व्यवस्थाओं की हमेशा उम्मीद करते हैं , पर हकीकत में हमेशा व्यवस्थाओं को चाक - चौबंद बनाए रखना विभाग जरूरी नहीं समझता है । बता दें , कि जीएम श्री लाखोटिया इटारसी से होते हुए नागपुर पहुंचेंगे । इस दौरान आमला जुन्नारदेव और छिंदवाड़ा में उनके और उनकी टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा ।

