उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार और पशु चिकित्सकों की टीम ने परासिया में ठंड से अकड़ी हुई एक गाय का तत्काल किया उपचार ग्राम बीजकवाड़ा की गौ-शाला में गाय को शिफ्ट करने के बाद अब गाय की स्थिति में हुआ सुधार
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि परासिया में पहाड़ी पर एक गाय की मृत्यु होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने पशु चिकित्सकों की टीम में शामिल डॉ.बी.आर.सलेवार, डॉ.आर.के.चेड़गे और श्री आर.एन.धारपुरे के साथ वस्तुस्थिति के संबंध में स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और स्थल पर पाई गई गाय का परीक्षण किया जिसमें लम्पी वायरस के लक्षण नहीं पाये गये। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले रहवासियों में सर्वश्री प्रथम कैथवास, अमित कुमार यादव, तरूण कहार, राजू पाल, राहुल चौधरी आदि भी उपस्थित थे । गाय का परीक्षण करने पर पाया गया कि गाय मृत नहीं है, बल्कि ठंडी के कारण वह अकड़ गई थी जिसका तत्काल सलाइन लगाकर एवं विविध उपचार के उपरांत गाय को नगरपालिका के ट्रैक्टर के माध्यम से गौ-शाला बीजकवाड़ा में उप सरपंच श्री यशवंत हलदुलकर की उपस्थिति में शिफ्ट किया गया है। वर्तमान में गाय के स्वास्थ्य में सुधार है।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि गाय के परीक्षण के दौरान ग्रामीण जन सर्वश्री प्रथम कैथवास, अमित कुमार यादव, तरूण कहार, राजू पाल, राहुल चौधरी आदि ने बताया कि उन्हें कुछ व्यक्तियों ने गलत जानकारी दी थी कि गाय की मृत्यु हो गई है जिसका कुछ कथित व्यक्तियों द्वारा वीडियो बनाकर और झूठी अफवाह फैलाकर भ्रमित किया गया है । व्हाट्सएप में जिस वायरल वीडियो में गाय को मृत दिखाया गया है, वह गाय मृत नहीं हुई है, बल्कि वह बीमार अवस्था में जिंदा है जिसका आज इलाज किया गया है । उन्होंने आम जन से अपील की हैं कि झूठी अफवाहों से सावधान रहें और ऐसे व्यक्तियों से भी सावधान रहें जो गलत अफवाह फैलाकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं । उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक किसी भी गाय की लम्पी वायरस से मृत्यु की पुष्टी नहीं हुई है ।


