परासिया जनपद पंचायत परासिया की सभागार मैं शिक्षा वन कृषि और जैव विविधता समिति की बैठक हुई जिसमें विभिन्न प्रस्तावो पर चर्चा कर निर्णय लिया गया की 110 परायमरी और मिडिल स्कूल 43 हाई स्कूल भवनों की मरम्मत कार्य कराई जाएगी जिन स्कूलों में पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं वहां पर स्थाई औरात त्वरित व्यवस्था बनाई जाएगी बैठक में भाजीपानी में लकड़ी डिपो खोलने का प्रस्ताव आया जिससे प्रशासन की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा इसी तरह उमरेड वन डिपो में लकड़ियां और बांस उपलब्ध करवाया जाए आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूहों से उद्योग लगाने ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित करने जानकारी दी गई उधानिकी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित किया गया बैठक में शिक्षा समिति सभापति पदेन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जमील खान वन समिति राधा साहू जैव विविधता संतोषी डेहरिया बीईओ श्रीराम धुर्वे बीआरसी अनूप केचे वन परिकषेतर परिकषेतरअधिकारी अलका भूरिया वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एमके चौरसिया जनपद सदस्य सुनील अहके विनीता सरेयाम विजय साहू कविता युवनाती संगीता डेहरिया राजकुमारी इवनाती गीता साहू रोशनी मर्सकोल गीता साहू रेसवती चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे


