राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार विकासखण्ड/अनुविभाग स्तर एवं जिला मुख्यालय के लिये निर्धारित दर/दिवस के मान से 12 कम्प्यूटर आपरेटरों (उच्च कुशल) की सेवायें आउटसोर्स ऐजेन्सी के माध्यम से ली जायेंगी । इस संबंध में कुशल श्रमिक के लिये पंजीकृत आउटसोर्स ऐजेन्सियों से 30 नवंबर 2022 को दोपहर 3 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है ।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि कम्प्यूटर आपरेटर पद के लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता शासकीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय मंर स्नातक/मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन अथवा सीपीसीटी उत्तीर्ण/हिन्दी टायपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है । इस संबंध में निविदा प्रपत्र, शर्तें और अन्य विवरण कार्यालय की वेबसाइट https://chhindwara.nic.in के माध्यम से डाउनलोड की जा सकती हैं अथवा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती हैं ।


