सिवनी 22 नवम्बर 22/ आर बी आई के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान अन्तर्गत दिनांक 22.11.2022 को पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अनिल कुमार के द्वारा छात्र छात्राओं को बैंकिंग सुविधायें के साथ साथ साइबर फ्रॉड से कैसे बचे इसके बारे में जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि कोई भी ए.टी.एम. से संबंधित जानकारी या ओ.टी.पी. किसी को भी साझा न करें एवं किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें तथा कोई भी व्यक्ति फोन करके आपको प्रालोभन देता है तो ऐसे कॉल से बचे तथा खाते से अचानक राशि जाने पर तुरंत बैंक शाखा में संपर्क करें ध्यान रहे कि आपके द्वारा किसी को भी बैंक से संबंधित कोई जानकारी साझा न की गई हो। शिविर में उपस्थित स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री नरेद्र यादव जी के द्वारा जानकारी दी गई कि यदि आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करना है तो आप बैंक से संपर्क कर शिक्षा ऋण विद्या लक्ष्मि पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन कर सकते है। शिविर के दौरान जानकारी दी गई कि निर्धारित समय सीमा में अनधिकृत लेन देन की जानकारी बैंक को देनी चाहिए। बैंक से संबधित शिकायत करने के लिये बैंक के आंतरिक प्रणाली के साथ साथ बैंकिग लोकपाल एवं आर बी आई के पोर्टल में जाकर बैंक की शिकायत लोकपाल को की जा सकती है । सेंट्रल बैंक शाखा सिवनी के शाखा प्रबंधक ने भी बैंकिंग लेन देन में उचित सावधानी रखने एवं लापरवाही ना करने की सलाह दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों के साथ एफ एल एल सी इंचार्ज श्री आलोक वर्मा एवं कॉलेज के स्टाफ उपस्थित रहे।अंत में प्रबंधक अग्रणी बैंक कार्यालय , दीपक शर्मा , प्रबंधक के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं से आग्रह किया गया कि वे जो भी जानकारी यहा से प्राप्त किये है इसे अपने परिजन एवं रिशतेदारों में साझा करें और सभी को विशेषकर कॉलेज प्राचार्य श्री एस के आड़े का धन्यवाद कर कार्यक्रम समापन किया।


