उप सचिव श्री मीना ने किया आजीविका गतिविधियों का अवलोकन और चर्चा
भारत सरकार के ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के उप सचिव श्री एच.आर.मीना द्वारा गत दिवस आदिवासी बाहुल्य विकासखंड बिछुआ में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मॉडल तेजस्विनी महिला आजीविका संकुल स्तरीय संगठन के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया । इसके बाद उन्होंने सीएलएफ की दीदीयों से दस्तावेज संबंधी बीमा सहायता कोष, बी.सी. सखी, कृषि सखी, पशु सखी, लखपति दीदी संबंधी चर्चा की।
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार ने बताया कि उप सचिव श्री मीना द्वारा ग्राम खमारपानी में गौरव आजीविका ग्राम संगठन और ग्राम धनेगांव में सारथी आजीविका ग्राम संगठन व स्व- सहायता समूह की दीदियों द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियों का अवलोकन किया और आजीविका गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने समूह सदस्यों की आजीविका गतिविधियों जैसे चप्पल निर्माण इकाई, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सिलाई, आजीविका पोषण वाटिका, जेंडर संबंधी चर्चा की और रैली में सहभागिता कर वैल्यू चेन एडीशन पर चर्चा की और मार्गदर्शन दिया। भ्रमण के दौरान मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अहिरवार, जिला प्रबंधक श्री हेमेंद्र भकने, वाय.पी.श्री रविंद्र पटेल, विकासखंड प्रबंधक श्री सुनील मिश्रा, सर्वश्री कैलाश मनमोड़े, कपिल पटवा, ममता भारती, राकेश विश्वकर्मा, कृष्णा चौरे, ऋतुराज मिश्रा, उर्मिला मरावी और ग्राम संगठन की दीदीयां उपस्थित थीं।


