![]() |
शासकीय आईटीआई के प्राचार्य श्री सतीश मोरे ने बताया कि कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी गनेशी दीदी, श्री नरेंद्र वर्मा व श्री ओम प्रकाश वर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में नशामुक्ति अभियान के मास्टर ट्रेनर श्री संदीप जैन व श्री अनिल बंदेवार ने नशे के दुष्परिणाम बताते हुए नशे को ''पहली बार न और हर बार न" कहने की और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सीखी गई बातों को जीवन में उतारने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में संस्था के सर्वश्री प्रदीप कुमार मानेगुर्दे, एस.के.पांसे, राकेश झारिया, एस.एल.चंद्रा, योगेंद्र विश्वकर्मा, श्वेता चौरसिया, नेहा सोनी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।


