राज्य शासन द्वारा इस वर्ष भी 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन और राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली द्वारा इस संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले के सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों, आयुक्त नगर पालिक निगम, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कौमी एकता सप्ताह के दौरान राज्य शासन और राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें।