रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही किसानों की बिजली से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगी थी
बटकाखापा में बिजली कटौती व लगातार बंद रहने की समस्या से परेशान थे किसान
किसानों के लिए मुसीबत बना था वोल्टेज और हो रही थी लगातार बिजली कटौती जबकि बटकाखापा के आसपास से लगे सभी ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बिजली विभाग का सबस्टेशन बनाए जाने एवं कुछ दिन पहले भटक थापा सर्विस स्टेशन का ट्रांसफार्मर जल गया था और बिजली विभाग के द्वारा दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ग्रामवासी को आश्वासन नया ट्रांसफार्मर लगाने का दिया गया था मंगर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया था ग्रामवासी बिजली कई घंटे बंद रखना और लगातार बिजली कटौती को लेकर मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था बटकाखापा के पत्रकार के द्वारा सच की आंखें अखबार में खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया गया था
व अखबार के संवाददाता हरिओम नेमा को इसकी जानकारी मिली तो ग्राम वासियों और किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए अखबार में प्रकाशित किया गया था तब रात्रि में ही बटकाखापा बिजली विभाग ने आनन-फानन में बटकाखापा सब स्टेशन पर एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया फिर बटकाखापा की सुचारू रूप से लाइट चालू की गई उसके बाद किसान को राहत मिली और किसानों के द्वारा स्थाई पत्रकार की प्रशंसा की


