आग लगने का कारण अब तक अज्ञात
GM के दौरे के ठीक पहले आगजनी की यह घटना.... हादसा या साजिश
जीएम के दौरे के 48 घंटे पूर्व हुआ बड़ा हादसा
रेलवे ने दो ट्रेन को किया तत्काल निरस्त
छिंदवाड़ा-इंदौर और बैतूल-छिंदवाड़ा ट्रेन आज के लिए रद्द
जुन्नारदेव--
आमला-इटारसी रेलखंड पर स्थित बैतूल रेलवे स्टेशन के यार्ड में आज दोपहर को एक अप्रत्याशित घटना में खड़ी हुई यात्री ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई। यात्री ट्रेन के यह डिब्बे सामान्य रूप से बैतूल छिंदवाड़ा और आमला नागपुर पैसेंजर में उपयोग में लिए जाते थे। बैतूल रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी इस ट्रेन के तीन डिब्बों में लगी आग को लेकर रेलवे विभाग खासे सकते में आ गया है। दरअसल अब से लगभग 48 घंटे के बाद ही सेंट्रल रेलवे के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी का इसी रेलखंड पर निरीक्षण दौरा तय है, उधर रेलवे के आला अधिकारी संवेदनशील घटना पर स्पष्ट रूप से बयान नहीं दे पा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे और आरपीएफ से जुड़े कई दल इस घटना के कारणों पर जांच करने में जुट गई है। बैतूल रेलवे स्टेशन में हुई अचानक इस घटना के बाद ट्रेन के अन्य डिब्बों से इन प्रभावित डिब्बों को पृथक कर दिया गया था, जिससे कि बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक यह आज भीषण रूप ले चुकी थी, जिसे दमकलकर्मियों को बुझाने में खासा परिश्रम करना पड़ा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस घटना के तत्काल बाद रेलवे ने अपनी दो ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है
रेल डिब्बो में लगी आग, बैतूल-छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा-इंदौर ट्रेन रद्द..
सेंट्रल रेलवे के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी के दौरे के ठीक 48 घंटे पहले बैतूल रेलवे स्टेशन के यार्ड में हुई इस अग्निकांड की बड़ी घटना के परिणामस्वरूप इस रेलखंड पर चलने वाली बैतूल-छिंदवाड़ा यात्री ट्रेन क्रमांक 09589 तथा छिंदवाड़ा से इंदौर की ओर चलने वाली पेंचवेली सुपर फास्ट पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 19344 को आज के लिए रद्द कर दिया गया है।
अग्निकांड की पहेली को सुलझाने में जुटा रेल अमला..
बैतूल रेलवे स्टेशन के यार्ड में आज हुई इस अप्रत्याशित घटना को लेकर रेलवे अधिकारी खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। प्रथमदृष्टया यह रेल हादसे के पीछे शॉर्ट सर्किट का होना या फिर किसी की शरारतपूर्ण कार्रवाई की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा रहा है। फिलहाल रेलवे के आला अधिकारी यहां मौजूद सीसीटीवी सहित अन्य साधनों के आधार पर इस घटना के कारित हो जाने के कारणो की जांच कर रहे हैं। रेलवे अमला सहित आरपीएफ का यह दल इस अग्निकांड के कारणों को जल्द ढूंढ निकालने के लिए जुट गया है।



