लिंगा. ग्राम पंचायत लिंगा के सरकारी कुएं में कई दिनों से मरा हुआ जानवर मिला है। हद तो यह है कि हर रोज साफ सफाई और कुऐ का निरीक्षण होने का ढिंढोरा पीटने वाले पंचायतकर्मियों को लगभग एक माह से कुएं में मरा हुआ जानवर नहीं दिखा। गौरतलब हो कि उक्त कुए का पानी नलों के माध्यम से घरों में पहुँचता है। और इस पानी को अधिकांशत लोग पीने के लिए उपयोग करते हैं। इसके अलावा इस पानी को पूजा पाठ के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे लोगों की धार्मिक आस्था को भी आहत पहुंची है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण कुए के पास पहुंचे। उन्हें कुएं के अंदर मरा हुआ जानवर दिखाई दिया, जो सड़ गल गया था। पंचायत की लापरवाही से हजारो लोगो की जान दाव पर लगी थी। इधर इस बात का खुलासा होते ही ग्रामीणों ने पंचायत पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर दूषित पानी पीने से कोई बीमारी फैलती है। तो इसके लिए पंचायत उत्तरदायी होगी।
इनका कहना है
मेरे द्वारा कुऐ का निरीक्षण किया गया जिसमे मरा हुआ जीव पाया गया है। इसके बाद पंचायतकर्मियों को फटकार लगाकर साफ सफाई कराने की हिदायत दी गयी है।
पंकज वांधे, उपसरपंच
पंचायत की लापरवाही पाई गई है, जिसकी वजह से कोई भी बड़ी बीमारी फैल सकती है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संजू ओक्टे, पंच



