जिले के कृषकों को माँग के अनुसार लगातार सुनिश्चित की जायेगी खाद की उपब्धता-कलेक्टर श्रीमती पटले
![]() |
नवागत कलेक्टर शीतला पटले द्वारा आज मार्कफेड के खाद गोदाम छिंदवाड़ा का प्रशासनिक अधिकारियों और उप संचालक कृषि के साथ औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उर्वरक वितरण व्यवस्था देखी, किसानों से चर्चा की और ज़िला विपणन अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये । उन्होंने जिले के कृषकों को मांग के अनुसार लगातार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आज मार्कफेड गोदाम के 4 विक्रय केंद्रों से लगभग 130 किसानों को उर्वरक का विक्रय किया गया।
उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ने इस दौरान अवगत कराया कि आज यूरिया की एक और रैक प्राप्त हो गई है जिससे ज़िले को लगभग 2200 मैट्रिक टन यूरिया और प्राप्त हो जायेगा। इसके साथ ही इफ़को की एक यूरिया रैक ट्रांजिट में हैं जिससे अगले दो दिवस में 2000 मैट्रिक टन यूरिया और मिल जायेगा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम मनोज कुमार प्रजापति, तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला, जिला विपणन अधिकारी अप्रेष प्रेमी, सहायक संचालक कृषि धीरज ठाकुर, दीपक चौरसिया व नीलकंठ पटवारी व निरीक्षक श्रध्दा डेहरिया सहित किसान भाई और मैदानी अमला उपस्थित था।


