सभी मिलकर एक टीम की तरह कार्य करते हुए जिले के सम्पूर्ण विकास और उन्नति के लिए कार्य करेंगे-कलेक्टर श्रीमती पटले
नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के साथ ही विभागों में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यों में लक्ष्य पूर्ति व प्रदेश स्तर पर रैंकिंग सहित अन्य संक्षिप्त जानकारी भी प्राप्त की।
इस अवसर पर नवागत कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि जिले के शासकीय सेवक अपनी कर्मठता और लगन के लिए जाने जाते हैं। आगे भी इसे बनायें रखें। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से आह्वान किया कि अपने विभागों के कार्यों में अपना सर्वश्रेष्ठ दें। जिलेवासियों के विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। हम सभी मिलकर एक टीम की तरह कार्य करते हुए जिले के सम्पूर्ण विकास और उन्नति के लिए कार्य करेंगे जिसमें उन्होंने अधिकारियों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने स्कूल शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, महिला सशक्तिकरण, जिले के पर्यटन विकास आदि के क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही।
जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद नवागत कलेक्टर श्रीमती पटले ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की भी परिचयात्मक बैठक ली और ओरिएंटेशन किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण और अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी और राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

