![]() |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना के अनुसार स्वास्थ्य संस्थाओं में नसबंदी कैम्प आयोजित कर उपलब्धि प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया । साथ ही पखवाड़ा के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, ए.एन.एम., एल.एच.व्ही. व मैदानी स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के स्थाई साधन (महिला नसबंदी/पुरुष नसबंदी) तथा अस्थाई साधन (माला--एन, छाया, अंतरा, निरोध आदि) अपनाने के लिये हितग्राहियों को परामर्श के माध्यम से प्रेरित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाडा के अंतर्गत जिला एवं विकासखण्डों में बी.ई.ई., बी.सी.एम., बी.टी.एम., सेक्टर सुपरवाईजर, सी.एच.ओ., एम.पी.डब्ल्यू और मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये जनसमुदाय को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हितग्राही द्वारा पुरुष नसबंदी कराने पर शासन की ओर से 3,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि और नसबंदी के लिये प्रेरित करने वाले को 400 रूपये की प्रेरक राशि प्रदान की जायेगी।


