शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राइयो को मिले, प्रस्फुटन समितियां कर रही प्रचार प्रसार
जुन्नारदेव: म प्र जन अभियान परिषद जुन्नारदेव के तत्वाधान में जिला समन्वयक जिला पवन सहगल के मार्गदर्शन में एवं विकासखंड समन्वयक संजय बामने के नेतृत्व में जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम पंचायत चिखलमउ में मेंटर प्राची विश्वकर्मा के द्वारा लगाई गई चौपाल जिसमे आओ बनाए अपना म प्र के नौ विषयो के अंर्तगत नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत गांव में चर्चा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। इसके अलावा विश्व शौचालय दिवस के बारे में प्रचार प्रसार एवं ओडीएफ फ्री गांव के निर्माण पर बात रखी गई । साथ ही साथ अक्षय ऊर्जा पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी एवं अक्षय ऊर्जा का उपयोग कर सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली के निर्माण पर चर्चा की गई । सभी विषयों पर गांव वासियों के विचारों पर और प्रश्नों पर चर्चा हुई और समाधान पर जवाब देकर समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें अधिक से अधिक लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम में सरपंच सुखमन उइके के द्वारा भी उद्बोधन रखा गया जिसमे उनके द्वारा जन जागरूकता पर बात की गई। कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की सचिव पूजा परते सोसाइटी कर्मचारी सुरेश जी चिखलमऊ प्राइमरी स्कूल के शिक्षक गण श्री सुरेश डेहरिया जी इसके अलावा जुन्नारदेव की एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू सीएमसीएलडीपी छात्राएं ,कीर्ति मालवी ,लेखिका चौरसिया रुखसार बानो ,पूजा परते, निमांशी रामपुरे,आयुषी रामपुरे,आदि छात्राएं उपस्थित थी। साथ ही साथ ग्राम समूह की दीदीया लक्ष्मी साहू नीतू साहू कौशल्या साहू एवं आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताए तथा सोसाइटी के लोग भी उपस्थित थे


