![]() |
संस्था प्रमुख श्री श्यामराव धवले ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में प्रति मंगलवार मनोचिकित्सक डॉ.तुषार तल्हान सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक ओ.पी.डी.में मंदिर परिसर में रहने वाले और क्षेत्र के मानसिक समस्याओं से पीड़ित रोगियों की जांच कर दवाइयां देंगे। ओ.पी.डी.के शुभारंभ के अवसर पर संस्था समन्वयक श्री पंकज शर्मा और सिविल अस्पताल के डॉ.राजेश तिड़के भी उपस्थित थे। ओ.पी.डी.में सिविल अस्पताल सौंसर की टीम द्वारा सहयोग दिया गया।


