ग्राम पंचायत ढाकारवाड़ी के नागदेव निमोटी के ग्राम वासियों ने कलेक्टर महोदय को दिया आवेदन ग्राम वासियों का कहना है कि ऑफर कलेक्टर महोदय जी दिनांक 24/04/2022 को जगह का निरीक्षण किया था जिसमें खसरा नंबर 263 की जगह का मद परिवर्तन कर आबादी घोषित करके ग्राम वासियों को पट्टा जाय जिसके बाद ऑफर कलेक्टर महोदय ने खसरा नम्बर 263 की जगह को 26/09/2022 आबादी घोषित कर दिये। और इसके बाद जब तहसील के अधिकारी ग्राम नागदेव (निमोटी) मे आय और सचिव से बात की तो ग्राम पंचायत सचिव ने मंदिर समेती के लोगो को बुलाकर एक गुट बना लिए और जब हम ग्राम वासियो ने अधिकारियो से कहा की आप जगह का शिमांकन कीजिये इसके बाद शिमांकन ना करके सचिव महोदय ने एक पंचनामा बनाया और मंदिर समेती के लोगो से हस्ताक्षर कराकर अधिकारियो को पंचनामा दे दिये और उन्हे वापस भेज दिये
ग्राम के लोगो का यहा भी कहना है की छोटे से लेकर बड़े अधिकारी जब हमारी समस्या सुनने आते है तो पहले मंदिर समेती के लोगो सात मिलकर हमारे पास आते है फिर उसके बाद जब हम हमारी समस्या बताते है तो वो हमारी ना सुनकर समिति के लोगों की सुनते हैं और हमें शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते हैं


