जिले के सभी अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों से 5 वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य संस्था में ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील
![]() |
जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 नवंबर से सांस (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रालाइज्ड न्यूमोनिया सक्सेसफुली) अभियान चलाया जायेगा जो आगामी 28 फरवरी तक चलेगा । इस अभियान के अंतर्गत निमोनिया के प्रारंभिक लक्षणों की समय पर पहचान कर प्रारंभिक उपचार व उचित स्वास्थ्य संस्था में रेफर किया जायेगा और निमोनिया के संबंध में जनजागरूकता के माध्यम से बाल मृत्यु दर में कमी लाई जायेगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री ने बताया कि 5 वर्ष तक के बच्चों में बीमारी का सबसे अधिक कारण निमोनिया संक्रमण हैं। निमोनिया के प्रकरण मुख्यतः सर्दी, वर्षा ऋतु, अधिक प्रदूषण, धुंआ, स्लम एरिया वाले क्षेत्र में अधिक होने की संभावना रहती हैं और ऐसे बच्चे जिनका पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है व कुपोषित हों तो उन्हें निमोनिया होने की संभावना रहती है। इन बच्चों को शीघ्र स्तनपान, पूरक आहार, विटामिन-ए, टीकाकरण, साफ-सफाई, साबुन व पानी से हाथ धोना, घरेलू वायु प्रदूषण को कम करने संबंधी उपाय अपनाकर एवं जनसमुदाय को जागरूक कर निमोनिया को कम किया जा सकता हैं। उन्होंने सभी मैदानी कार्यकताओं को इस अभियान से संबंधित सभी गतिविधियों को संपादित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही जिले के सभी अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लें।


