 |
|
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जे.के.इडपाचे की अध्यक्षता में आज जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान छिन्दवाड़ा में समग्र शिक्षा अभियान की विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में वर्तमान में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिले के सभी 11 विकासखंडों के बीआरसी और बीएसी से विकासखंडवार योजनाओं के क्रियान्वयन व वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से नामांकन की स्थिति, पूर्व कक्षाओं से वर्तमान कक्षाओं में छात्रों के ट्रांजेक्शन, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, एम शिक्षा मित्र के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों की प्रतिदिन की उपस्थिति, व्हाटसअप बेस्ड असिसमेंट, सभी विकासखंडों की अकादमिक प्रगति योजना, ओलंपियार्ड के रजिस्ट्रेशन में शिक्षकों की प्रगति, दीक्षा एप्प के माध्यम से प्रशिक्षण की स्थिति व सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य बिंदु शामिल थे । बैठक में जिला शिक्षा केन्द्र के अकादमिक परियोजना समन्वयक श्री संजय दुबे और एपीसी श्री मनोज दुबे व श्री एम.पी.चौरिया, जिले के सभी विकासखंडों के बीआरसी और बीएसी उपस्थित थे।
बैठक में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री इडपाचे ने प्रत्येक बीआरसी व बीएसी को उनके विकासखंड की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुये जहां कुछ विकासखंडों की अच्छी स्थिति पर उन्हें बधाई दी, वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले विकासखंडों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले 7 दिवसों में सभी सुधार के चिन्हित क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की समझाइश भी दी। उन्होंने बताया कि आगामी समय में राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा विभिन्न विषयों पर जिलों की ग्रेडिंग की जाना है । उन्होंने कहा कि जिले का प्रदर्शन पूर्व से अच्छा रहा है, इसलिये इस स्थिति को बनायें रखना चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसमें सभी की जिम्मेदारी और सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। बैठक में जिले के अकादमिक परियोजना समन्वयक श्री दुबे और एपीसी श्री मनोज दुबे व श्री एम.पी.चौरिया ने भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की ।