ग्रामीण हो रहे परेशान सरपंच ने पत्र लिख सचिव की अनुपस्थिति के संबंध में दी सूचना
जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चतुआ में सचिव की अनुपस्थिति वर्तमान में ग्राम पंचायत के कार्यों को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है अनेकों ग्रामीण योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं जिसको देखते हुए ग्राम सरपंच द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत चतुआ सच भी दायित्व के लिए किसी भी सचिव को नियुक्त करने का निवेदन किया है
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चतुआ में प्रदीप सोमवंशी के स्थानांतरण उपरांत सचिव प्रीति साहू को स्थानांतरित कर जटवा पंचायत भेजा गया था स्थानांतरण पश्चात एवं पूर्व सचिव के कार्य मुक्त होने के उपरांत स्थानांतरित सचिव प्रीति साहू द्वारा आज तक ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति प्रदान नहीं की गई है जिससे ग्राम पंचायत सचिव विहीन है एवं ग्राम पंचायत के शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं साथ-साथ ग्रामीणों को भी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने में कठिनाइयां हो रही है ग्राम सरपंच द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत चतुआ में किसी को सच भी दायित्व का निर्वहन हेतु आदेशित किए जाने का निवेदन किया गया है अब देखना यह है कि सरपंच द्वारा लिखे गए पत्र के बाद क्या ग्राम पंचायत चकवा में सच भी दायित्व हेतु किसे नियुक्त किया जाता है या फिर स्थानांतरित सचिव को पंचायत में सचिव भी दायित्व का निर्वहन करने के लिए आदेशित किया जाता है फिलहाल ग्रामीण ग्राम पंचायत में सचिव ना होने के कारण परेशान है और शीघ्र ही ग्राम पंचायत में सचिव की नियुक्ति की मांग भी कर रहे हैं


