मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सचिव जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद श्री हरेन्द्र नारायण ने बताया कि 7 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में परिषद की प्रबंधकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक में तामिया एडवेंचर फेस्टीवल 2022 की तिथि व रूपरेखा के निर्धारण के साथ ही जिले के पर्यटन स्थलों के विकास के संबंध में सुझाव व कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी । उन्होंने परिषद की प्रबंधकारिणी के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया है ।