प्रयास एंटरटेनमेंट गोंदिया द्वारा आयोजित इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 को गोंदिया में आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ़िल्म अभिनेत्री सुधा चंद्रन थी।
6 और 7 नवंबर 2022 को एक दिन फ़ैशन शो और दूसरे दिन अवार्ड शो रखा गया जिस में फिल्म अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने शिरकत की।
इस अवर्ड शो में हिंदुस्तान के अलग अलग कोने कोने से लोग आये थे।
बता दे की इसी अवर्ड शो में पत्रकार सलीम रेहमान और शोएब खान को बेस्ट रिपोर्टर के अवर्ड से फिल्म अभिनेत्री सुधा चंद्रन के हाथों से नवाज़ा गया।
सलीम रेहमान ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत माध्यप्रदेश के गोपालगंज सिवनी से की थी और आज
सलीम रेहमान बोल इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ है।
यह भी बता दें कि सिवनी ज़िले के गोपालगंज के तीन सितारे हैं जिन्होंने सिवनी से लेकर गोपालगंज का भी नाम रोशन किया है ऋतु पाठक जो गायन के क्षेत्र में नाम और शोहरत हासिल कर चुकी है वैसे ही क्रिकेट के क्षेत्र में अरशद खान ने भी अपना मुकाम बना लिया है तीसरे सलीम रेहमान ने भी पत्रकारिता के क्षेत्र में छोटे से गांव से शुरुआत कर नागपुर और फिर मुंबई में अपने नाम की शोहरत लोगों तक पहुंचाई है l
साथ ही सलीम रेहमान ने इस अवर्ड के लिये अविनाश, शुष्मिता बगड़े का शुक्रिया धन्यवाद किया।
इसके पूर्व सलीम रेहमान को अनेकों अवार्ड से नवाजा गया है जो बोल इंडिया न्यूज़ के लिए एक मुकाम रखता है।


