![]() |
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया ने बताया कि प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट श्रीमती खलको द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रत्येक युवा से बातचीत कर उसकी कैरियर प्लानिंग की जानकारी ली गई और उन्हें भविष्य निर्माण की प्रेरणा दी गई । विधि परिवीक्षा अधिकारी श्री जैन द्वारा बाल दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए युवाओं को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू द्वारा बच्चों के लिए उपलब्ध कराई गई निशुल्क शिक्षा, पोषण आहार, आधुनिक शिक्षा आदि की व्यवस्था के बारे जानकारी दी गई तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉ.कलाम के जीवन का उदाहरण देते हुए कहा गया कि साधना कभी साधनों की मोहताज नहीं होती, असफलता में हारना नहीं बल्कि अवसर तलाशना चाहिए । नशा सिर्फ मनुष्य को प्राप्त होने वाली बुध्दि व विवेक को नष्ट करता है । कार्यशाला में भारत शासन द्वारा युवाओं के स्व-रोजगार के लिये चलाई जा रही प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन योजना की जानकारी दी गई।


