![]() |
कौशल विकास मंत्रालय के फेलो श्री विनम्र धाकड़ और शासकीय आई.टी.आई.छिंदवाड़ा के उद्यमिता अधिकारी श्री संदीप जैन द्वारा गत दिवस प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र गुरैया का निरीक्षण किया गया। साथ ही जिले में स्थित इस केंद्र के इंफ्रास्ट्रक्चर व सुविधाओं का निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया गया।
कौशल विकास मंत्रालय के फेलो श्री धाकड़ ने बताया कि वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जायेगी और कौशल के ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण घटक पर जोर देते हुए डिजिटल प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान देने की उम्मीद है। केंद्र के संचालक श्री अनिल मालवीय ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र गुरैया को इग्नू का एक्सटेंशन सेंटर भी बनाया गया है जिसमें उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन केंद्र पर करा सकते हैं।


