आपदा प्रबंधन एवं स्कूल सेफ्टी पर चित्रकला एवं मॉडल प्रदर्शनी का भी हुआ उद्घाटन
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य श्री अवधूत काले ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी श्रीमती अमिता शर्मा द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षकों को आपदा से सुरक्षा एवं बचाव संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें विद्यालय में शाला आपदा प्रबंधन टीम का निर्माण, अग्नि शामक यंत्र का प्रबंधन एवं रख-रखाव की जानकारी शामिल है। प्रशिक्षण के दौरान होमगार्ड छिन्दवाड़ा की टीम द्वारा सी.पी.आर. व रेस्क्यू का प्रदर्शन किया गया । प्रशिक्षण के व्दितीय चरण में नगरपालिक निगम की अग्नि शामक टीम द्वारा आग बुझाने के प्रबंधन को सिखाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौरागड़े ने शिक्षकों को आपदा प्रबंधन एवं स्कूल सेफ्टी पर मार्गदर्शन दिया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री अरूण भादे और श्री शेख सकील का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री आई.एम.भीमनवार भी उपस्थित थे ।

