बैठक का आयोजन आज
छिन्दवाड़ा/ म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आयुक्त संभाग जबलपुर को छिंदवाड़ा जिले में अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्य के लिये रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है । रोल प्रेक्षक एक दिसंबर को छिंदवाड़ा आयेंगे और कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सांसद, विधायकगण और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे । बैठक के समय में आंशिक संशोधन किया गया है तथा अब यह बैठक एक दिसंबर को शाम 4 बजे के स्थान पर दोपहर 3:30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में होगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/अध्यक्ष स्वीप, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र/नोडल अधिकारी स्वीप और सहायक संचालक जनसंपर्क के साथ ही जिले के वेंडर प्रतिनिधि को निर्धारित जानकारी के साथ बैठक में निर्धारित तिथि, स्थल व संशोधित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं ।


