![]() |
छिन्दवाड़ा/ सहायकआयुक्त जनजातीय कार्य श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा जिले के हर्रई विकासखंड के संकुल केन्द्र धनौरा के एक प्राथमिक शिक्षक व एक सहायक अध्यापक और संकुल केन्द्र अतरिया के एक प्राथमिक शिक्षक को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने और उनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । यह कार्यवाही विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई है ।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री मरकाम ने बताया कि संकुल केन्द्र धनौरा में शासकीय प्राथमिक शाला बैसाखूढाना के प्राथमिक शिक्षक श्री कृष्ण कुमार धुर्वे और शासकीय प्राथमिक शाला मनकवाड़ी के सहायक अध्यापक श्री अनकलाल मसराम तथा संकुल केन्द्र अतरिया में शासकीय प्राथमिक शाला भौंडरापानी के प्राथमिक शिक्षक श्री अटल बिहारी भारती को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में प्राथमिक शिक्षक श्री कृष्ण कुमार धुर्वे और श्री अटल बिहारी भारती का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जुन्नारदेव एवं सहायक अध्यापक श्री अनकलाल मसराम का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिछुआ रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।


