रोल प्रेक्षक/आयुक्त जबलपुर संभाग एक दिसंबर को लेंगे बैठक
म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आयुक्त जबलपुर संभाग को छिंदवाड़ा जिले में अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्य के लिये रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है । रोल प्रेक्षक आगामी एक दिसंबर को छिंदवाड़ा आयेंगे और एक दिसंबर को शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सांसद, विधायकगण और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे । भ्रमण के दौरान कोई भी नागरिक रोल प्रेक्षक से मतदाता सूची से संबंधित किसी शिकायत/बिंदु पर मुलाकात कर सकता है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि बैठक में जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के अनुसार ई.पी.रेशो, जेण्डर रेशो व जनसंख्या के मान से विधानसभावार ई.पी.रेशो और जेण्डर रेशो, प्रारूप मतदाता सूची के फार्मेट एक से 8 के आधार पर जिला निर्वाचक अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किये गये विश्लेषण के मुख्य बिंदुओं, विशेष शिविरों की तिथियों 12 व 13 नवंबर और 19 व 20 नवंबर 2022 में प्राप्त आवेदन, फार्म 6, 6A, 6B, 7 व 8 की उपलब्धता और मतदाता सूची में ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विधानसभावार प्राप्त आवेदनों एवं आवेदनों के निराकरण, बी.एल.ओ. व बी.एल.ए. आदि की जानकारी के संबंध में चर्चा की जायेगी । इसी प्रकार जिले में नागरिकों की शिकायतों के निराकरण के लिये अपनाये गये पब्लिक ग्रिवेन्स मैनेजमेंट सिस्टम मतदाता सूची से संबंधित जनप्रतिनिधियों, आम जनता आदि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की जानकारी व शिकायतों का निराकरण, मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन एवं प्रारूप मतदाता सूची की हार्डकापी व साफ्ट कापी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दिये जाने, प्रारूप मतदाता सूची की इमेज पीडीएफ की सीईओ वेबसाइट पर उपलब्धता व ईआरओ नोटिस बोर्ड पर प्रकाशन, मतदाता सूची के ई.पी. रेशो व जेंडर रेशो को जनसंख्या अनुपात में किये जाने के लिये विधानसभा क्षेत्रवार किये गये प्रयासों की जानकारी पर भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि रोल प्रेक्षक बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप व निर्वाचन नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी जनजागरूकता के संबंध में की गई गतिविधियों, कैम्पस एम्बेसेडर के माध्यम से स्वीप गतिविधियों और मानव श्रृंखला, साइकिल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित करने के संबंध में आयोजित गतिविधियों की जानकारी के साथ ही समाज के कमजोर वर्ग के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये उठाये गए प्रयासों की जानकारी भी लेंगे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पटले ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/अध्यक्ष स्वीप, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र/नोडल अधिकारी स्वीप और सहायक संचालक जनसंपर्क के साथ ही जिले के वेंडर प्रतिनिधि को बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये है । उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि बैठक में निर्धारित जानकारी के साथ ही मतदाताओं से प्राप्त फार्म 6, 7 व 8 के 10-10 फार्म के प्रपत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण की जाकर रोल प्रेक्षक के अवलोकन के लिये बैठक में लाना सुनिश्चित करें ।


