किया गया उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/ 29 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजु मरावी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा बारसिया, श्री रविन्द्र कुमरे और श्री आलोक काछी द्वारा संयुक्त रूप से जिले के नगर परासिया के वार्ड नम्बर-23 में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान सुविधा प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार और वार्ड नम्बर 4, 11 व 12 में संचालित नागरिक प्राथमिक सहकारी भण्डार का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की गई। साथ ही मौके पर दुकान के उपभोक्ताओं से रेण्डमली गेंहू व चांवल वितरण के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा प्रतिमाह गेहूं व चांवल प्राप्त होना बताया गया । जांच दल द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के संबंध में भी उपभोक्ताओं से पूछताछ में निःशुल्क खाद्यान प्राप्त होना बताया गया। मौके पर वार्ड पार्षदों व जनप्रतिनिधियों से पूछताछ में दुकान संचालन संबंधी कोई समस्या नहीं होना और नियमित गेंहू व चांवल का वितरण होना बताया गया। विक्रेताओं को उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग और मोबाईल नम्बर सीडिंग करने के निर्देश दिये गये ।



