दमुआ: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नोर्देव के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बीचबेहरी एवं बिछुआ चरण भटा में विकासखंड समन्वयक संजय बामने की उपस्थिति में जिला समन्वयक पवन सहगल के निर्देशन में नवांकुर संस्था जनमानस सामाजिक संस्थान नादना के अध्यक्ष रामरतन बेंलवंशी,सचिव कमल बेलवंशी एवं परामर्शदाता प्राची विश्वकर्मा एवं कमल झा के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत चौपाल का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में नशा, नशे से होने वाली बीमारियां तथा अपने घरों की स्थिति तथा व्यसन पर जानकारी देकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया
। तत्पश्चात उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा सभी से निवेदन किया गया कि अपने घर एवं आसपास के घरों में जाकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें,यह आयोजन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाने के लिए विकासखंड समन्वयक के द्वारा समितियों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया ।और नदी नालों को चिन्हित करते हुए जल संरक्षण करने के लिए कार्ययोजना का निर्माण कर बोरी बंधान का अभियान प्रारंभ करने की जानकारी दी गई। उक्त आयोजन में सरपंच शांति बाई भोपा, उपसरपंच दर्शन पटेल, अशादु यदुवंशी, अशोक यदुवंशी, होरीलाल भारती आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।


