उप संचालक पशुपालन डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में एन.ए.आई.पी.तृतीय चरण के वत्सोत्पादन, एन.ए.आई.पी.चतुर्थ चरण के कृत्रिम गर्भाधान, सेक्स्ड सॉटेंड सीमन एन.एल.एम.योजना, लम्पी स्किन डिसीज व टीकाद्रव प्रदाय, यू.आई.डी. टैग वितरण, गौ-शालाओं के कार्यों और सी.एम.हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सहायक संचालक डॉ.एम.के.मौर्य व डॉ.बी.आर.सलेवार, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ.रविन्द्र नागले और सभी विकासखण्डों के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।


