मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ.एम.के.सोनिया के साथ ही डॉ.अंशु लांबा, डॉ.अल्पना शुक्ला, डॉ.एल.एन.साहू व डॉ.श्वेता पाठक ने शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये नवजात जन्मे शिशु की माताओं व परिजनों को शिशु के स्तनपान, टीकाकरण के महत्व, साफ-सफाई, खतरे के आम चिन्ह, कंगारू मदर केयर व ए.एन.सी. चेकअप, समय पूर्व जन्म व शिशु के स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी दी और शिशुओं को प्रदान की जाने वाली अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि नवजात शिशु सप्ताह के दौरान प्रत्येक नवजात शिशु को संस्था व समुदाय में गुणवत्तापूर्ण देखभाल के साथ ही विकासात्मक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जायेंगी। प्रत्येक प्रसव केन्द्र में जन्मे नवजात शिशु की शत-प्रतिशत कॉम्प्रेहेंसिव न्यूबोर्न स्क्रीनिंग कर अनमोल एप में एंट्री की जायेगी। प्रत्येक प्रसव केन्द्र में स्थापित न्यूबोर्न केयर कॉर्नर की मॉनिटरिंग चेक लिस्ट के आधार पर की जाकर पाई गई कमियों को दूर किया जायेगा। एस.एन.सी.यू.से डिस्चार्ज सभी नवजात शिशुओं का संस्था आधारित शत-प्रतिशत फॉलोअप किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सी.एच.ओ., ए.एन.एम., आशा व मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह आधारित भेंट के दौरान नवजात शिशुओं की माताओं व अभिभावकों को स्तनपान, शिशुओं का उम्रानुसार टीकाकरण, खतरे के आम चिन्ह, कंगारू मदर केयर आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी और एस.एन.सी.यू/एन.बी.एस.यू.से डिस्चार्ज हुये सभी शिशुओं के संस्थागत फॉलोअप के लिये अभिभावकों को प्रेरित किया जायेगा। साथ ही संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं की जाँच व परीक्षण के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का दैनिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा ताकि प्रसव के उपरांत स्वस्थ बच्चे का जन्म हो। कार्यशाला में आर.एम.ओ. डॉ.संजय राय, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री हेमंत छेकर, उप जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी श्रीमती यशोदा बाघमारे, प्रभारी बी.ई.ई. श्री रघुनाथ वर्मा और अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
नवजात शिशु सप्ताह पर जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में जनजागरूकता कार्यशाला संपन्न
November 22, 2022
0
जिले में 21 से 27 नवंबर तक नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसकी थीम “समस्त नवजात शिशुओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा” है । इस संबंध में जिला अस्पताल के एस.एन.सी.यू. वार्ड में आज जनजागरूकता कार्यशाला संपन्न हुई ।
Tags


