जुन्नारदेव/संबल योजना के अंर्तगत पंजीकृत हितग्राही की मृत्यु हो जाने पर उसके परिजन को 2 लाख रु की सहायता राशि प्रदान की गई ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मुलताई (जिला- बैतूल) निवासी सुखराम पवार के पुत्र श्री पंकज पवार की वर्ष 2018 में मृत्यु हो गई थी उस समय वार्ड 14 जुन्नारदेव में निवास करते थे ।
शासन की योजना के अंर्तगत संबल योजना में पंजीकृत सदस्य की मृत्यु हो जाने पर उसके परिजन को 2 लाख रु की अनुगृह सहायता प्रदान की जाती है।
वर्षो पुराने मामले का संज्ञान लेते हुये वर्तमान परिषद ने उक्त प्रकरण पर कार्यवाही की जिसपर शासन ने अनुगृह राशि स्वीकृत की नपा कार्यलय में आज नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सलोडे नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे सहित पार्षदगण संजय जैन, प्रमोद वंदेवार, पूर्व पार्षद शरद कुरोलिया, विवेक चंद्रवंशी, देवेंद्र टंडेकार की प्रमुख उपस्थिति में मृतक के पिता सुखराम पवार को 2 लाख रु की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया ।इस अवसर पर निकाय के लेखपाल मुकेश चौरसिया, योजना प्रभारी दामोदर सोनी भी उपस्थित रहे ।


