पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने बताया कि जिले के थाना बटकाखापा में दर्ज अपराध क्रमांक-113/22 में धारा 363 ता.हि.में फरार आरोपी जिले के थाना बटकाखापा के ग्राम झापट के पवन वंशकार पिता केशलाल वंशकार की तलाश, गिरफ्तारी व पतासाजी में जनसहयोग की अपेक्षा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता देखते हुये फरार आरोपी की तलाश, पतासाजी या गिरफ्तारी में सहायक होने या जानकारी देने वाले को 10 हजार रूपये का पुरस्कार देने की उद्घोषणा की है। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07162-244888 अथवा थाना बटकाखापा के मोबाईल क्रमांक-7049130174 या एस.डी.ओ.पी.अमरवाड़ा के मोबाईल नंबर-7049129959 पर सूचना दी जा सकती है।


