म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री एम.बी.ओझा द्वारा म.प्र.सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 49-घ के प्रावधानों के अंतर्गत जिले के ग्राम मरकावाड़ा की सांई कृपा बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित और ग्राम कोल्हिया की नागमणी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों और अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिये क्रमश: सहकारी निरीक्षक श्रीमती शशिकला कुलदीप और उप अंकेक्षक सुश्री रीता पटेल को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से प्रारंभ होगी और 6 जनवरी को समाप्त होगी ।
म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री ओझा ने बताया कि निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार महिला पदों के विनिश्चय के लिये संचालक मण्डल की बैठक की सूचना 15 दिसंबर को जारी की जायेगी और महिला पदों के विनिश्चय के लिये 18 दिसंबर को संचालक मण्डल की बैठक होगी । आम सभा की सूचना 19 दिसंबर को जारी कर निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जायेगा। अभ्यर्थी 26 दिसंबर तक नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे तथा 27 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा और 28 दिसंबर को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा । इसी प्रकार 2 जनवरी को शेष साधारण सम्मेलन में मतदान व मतगणना की जायगी और 3 जनवरी को रिक्त स्थानों का सहयोजन किया जायेगा। साथ ही 3 जनवरी को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की सूचना जारी कर 6 जनवरी को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया जायेगा। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश भी दिये हैं ।


