जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये 11 से 13 जनवरी 2023 तक तीन दिवसीय पेंशन शिविर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके कार्यालय में लंबित पेंशन, परिवार पेंशन और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लंबित प्रकरण हो तो उन्हें 7 जनवरी 2023 तक जिला पेंशन कार्यालय छिंदवाड़ा में अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें । साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि शिविर के बाद उनके कार्यालय में कोई पेंशन प्रकरण लंबित नहीं रहे ।


