उपभोक्ताओं के संरक्षण एवं जागरूकता के लिये भारत शासन द्वारा 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस घोषित किया गया है। शासन के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में उपभोक्ताओं में उनके अधिकारो के प्रति जागरूकता लाने के लिये जिला मुख्यालय में सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा में 24 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता फोरम छिंदवाड़ा के अध्यक्ष श्री श्यामाचरण उपाध्याय करेंगे । जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजु मरावी ने उपभोक्ता जागरूकता से जुड़ी सभी विभागीय संस्थाओं और आम उपभोक्ताओं से इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है ।


