ग्राम सारसवाडा में लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत
से 19 हेक्टेयर भूमि में बनेगा नया ट्रांसपोर्ट नगर
छिन्दवाड़ा/ प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने आज शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर छिंदवाड़ा के लिए ग्राम सारसवाड़ा में आरक्षित स्थल का निरीक्षण किया और तेजी के साथ आगे की कार्यवाहियां करने के निर्देश जिला प्रशासन व नगरपालिक निगम के अधिकारियों को दिये। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल भी साथ में थे। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, पूर्व विधायक श्री नत्थन शाह कवरेती, नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, सर्वश्री संतोष पारिक, दौलत सिंह ठाकुर, शेषराव यादव, कन्हईराम रघुवंशी, अंकुर शुक्ला व रोहित पोफली सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह व कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि गत 9 दिसंबर को जिले के विकासखंड बिछुआ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के लिए आयोजित संभाग स्तरीय हितलाभ वितरण कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री जी से जिले में ट्रांसपोर्ट नगर बनवाने का आग्रह किया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के लिए ग्राम सारसवाड़ा के कुल 7 खसरों की 19.246 हेक्टेयर और ग्राम माल्हनवाडा के कुल एक खसरे की 0.579 हेक्टेयर भूमि को मिलाकर कुल 8 खसरों की 19.855 हेक्टेयर भूमि का प्रस्ताव ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भेजा गया है। ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित करने की अनुमानित लागत लगभग 13 करोड़ रुपए होगी। ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर्स के लिए कार्यालय बनाने के साथ ही बसों और ट्रकों को खड़ा करने के लिए समुचित व्यस्थाएं की जायेंगी जिससे जिले का यातायात और अधिक व्यवस्थित हो सकेगा। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने इसके पहले ग्राम गुरैया में निर्माणधीन पुल का भी निरीक्षण किया और पुल का निर्माण गति के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए।


