कौशल विकास संचालनालय द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाडा में 16 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया है । जिले के इच्छुक आवेदक इस मेले में अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों और बायोडाटा के साथ साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के जिला नोडल ब्राडिंग अधिकारी श्री संदीप कुमार जैन ने बताया कि इस मेले में डिसटिल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी प्रा.लि., याजाकी इंडिया प्रा.लि.भोपाल व गुजरात, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमि.पीथमपुर, एवीटेक लिमि.पीथमपुर, एबीडी लिमि.छिंदवाड़ा आदि कंपनियां शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में सहभागिता के लिये आवेदक की आयु 18 से 28 वर्ष होना चाहिये तथा आवेदक को कक्षा 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिये ।


