राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में अध्ययनरत सभी छात्राओं को सूचित किया गया है कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिये एन.पी.सी.आई.व डी.बी.टी.से लिंक खाते की आवश्यकता है और यह सुविधा प्राप्त करने के लिये इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के माध्यम से आगामी 19 दिसंबर से महाविद्यालय में छात्राओं के नवीन खाते खोलने के लिये कैम्प लगाया जा रहा है। वे सभी छात्रायें जिनके वर्तमान में अन्य बैंक में खाते हैं, किंतु एन.पी.सी.आई.से लिंक नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति खाते में नहीं आई है, वे छात्रायें भी नवीन खाते खुलवा सकती हैं जिससे छात्रवृत्ति सीधे उनके नवीन खाते में डाली जा सके। खाते खुलवाने के लिये छात्रायें आधार कार्ड की छायाप्रति, खाते से लिंक करने के लिये मोबाइल नंबर, यदि बना हो तो पैन कार्ड की छायाप्रति आदि दस्तावेज और खाता खुलवाने के लिये जमा राशि 250 रूपये के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हो सकती हैं ।


