म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री ओझा ने बताया कि निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 27 दिसंबर को सदस्यता सूची प्रकाशित की जायेगी और इस सूची पर 3 जनवरी तक आपत्ति प्राप्त कर 4 जनवरी को प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के बाद अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जायेगा । रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूध्द 5 से 7 जनवरी तक अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील प्रस्तुत की जा सकेगी तथा अपीलीय अधिकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूध्द अपील प्राप्त होने की स्थिति में 14 जनवरी तक अपील का निराकरण किया जायेगा और 17 जनवरी तक राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को अंतिम सूची प्रस्तुत की जायेगी । उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश भी दिये हैं ।
2 सहकारी समितियों में संचालक मंडल के निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिये 2 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
December 21, 2022
0
म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री एम.बी.ओझा द्वारा म.प्र.सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 49-ग के प्रावधानों के अंतर्गत जिले के ग्राम गोरखपुर की युवराज मतस्योद्योग सहकारी समिति मर्यादित और ग्राम इकलहरा की शारदा यातायात एवं परिवहन सहकारी समिति मर्यादित के संचालक मंडल के निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिये क्रमश: उप अंकेक्षक श्री एच.एस.निकोसे और वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री पी.एस.परते को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उपायुक्त सहकारिता छिंदवाड़ा को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन की प्रक्रिया 27 दिसंबर से प्रारंभ होगी और 17 जनवरी को समाप्त होगी ।
Tags


