उप संचालक पशुपालन एंव डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार ने आज जिले के विकासखण्ड छिन्दवाड़ा की 2 अशासकीय गौ-शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौ-शाला में गौ-वंश की गणना के लिये गठित समिति के सदस्यगण डॉ.छत्रपाल ताण्डेकर और श्री विजय नेमा उपस्थित थे।
उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा निरीक्षण के दौरान बाहुवली जीव रक्षा संस्थान मेघासिवनी में गौ-वंश के स्वास्थ्य, टीकाकरण और अन्य रख-रखाव के लिये संचालक को निर्देशित किया गया। साथ ही गौ-वंश की संख्या की जानकारी ली गई । उन्होंने इसके बाद संत श्री आसाराम जी गौ-शाला खजरी में गौ-वंश की जानकारी लेने के साथ ही ठण्ड से पशुओं को बचाने के लिये निर्देशित किया


