किसान संगठन के समर्थन में आये विधायक कमलेश शाह
धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी रहीं मौजूद
हर्रई।।किसान संगठन ने अपर्याप्त बिजली आपूर्ति एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर हर्रई क्षेत्र के लगभग 50 ग्रामों के किसानों ने छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग एन एच 547 पर बड़े पुल के पास बाईपास रोड हर्रई में चक्का जाम कर दिया। जब सच की आंखें अखबार के संवाददाता हरिओम नेमा को मिली जानकारी के अनुसार जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। किसान संगठन का धरना लगभग तीन घंटे तक चलता रहा। इसके बाद भी किसान नही माने, वही अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुचे।विधायक ने चेतावनी देते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर सुचारू रूप से विद्युत वितरण नही की गई तो आगामी समय मे इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।विधायक के आश्वासन के बाद किसान माने और जाम को हटाया। किसान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी बिजली कटौती में कोई सुधार नहीं हुआ है। बार-बार सूचना देने के बाद भी ग्राम के जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं सुधारा जाता है। दिन की अपेक्षा रात में बिजली दी जाती है जिससे कड़ाके की ठंड में ठिठुरता किसान सिंचाई करने मजबूर है।किसान अपनी फसल में पानी बगाई को लेकर कई दिनों से काफी परेशान एवं चिंतित है। आए दिन बार-बार विद्युत लाइन की ट्रिप होने से किसान बहुत परेशान हैं। सड़क जाम की जानकारी लगते ही तहसीलदार रत्नेश ठवरे,हर्रई थाना प्रभारी, बटका खापा थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और 24 घंटे मे व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करने का आश्वासन दिया, तब जाकर किसान संगठन के पदाधिकारी ओर किसान माने। ज्ञापन सौपते समय किसान संगठन के अध्यक्ष मनोज डेहरिया, उपाध्यक्ष ब्रजेश इरपाची,मीडिया प्रभारी ,कार्यकारिणी सदस्य संदीप इनवाती,सचिव,कोषाध्यक्ष, के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।साथ ही अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह,जनपद सदस्य चंदू कुडोपा,राजकुमार उइके,शिवनारायण,सुमरलाल काकोडिया,ललित बट्टी,कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर,कार्यवाहक अध्यक्ष रामजी उइके, ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंशु सोनी,जिला युवक कॉन्ग्रेस महासचिव महेश शर्मा,विधानसभा युवक कॉन्ग्रेस उपाध्यक्ष नरेश ऊइके, मेहताप शाह उइके,जनपद सदस्य सरला परतेती,बिस्सो तेकाम,सुनीता राय के अलावा आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।



